
रिसाली, 26 जुलाई 2025 – शासकीय नवीन महाविद्यालय, रिसाली में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा एवं विविध प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह दिवस भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और बलिदान की गौरवगाथा को याद करने और युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करने का संदेश देता है।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना के प्रेरक उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा, “कारगिल विजय दिवस हमें भारत माता के उन सपूतों के बलिदान की याद दिलाता है, जिनकी वजह से आज हम स्वतंत्र हैं। यह दिन युवाओं को राष्ट्रभक्ति, साहस और जिम्मेदारी का संदेश देता है।”
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए भाषण, निबंध लेखन, पोस्टर प्रदर्शनी तथा कारगिल युद्ध पर आधारित लघु फिल्म का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों ने विद्यार्थियों को शहीदों के अदम्य साहस और समर्पण से अवगत कराया तथा उनके भीतर देशभक्ति की भावना को प्रबल किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय चेतना का संचार करना और शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना रहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नागरत्ना गनवीर, डॉ. पूजा पांडे, डॉ. ममता, प्रो. सतीश गोटा, NSS कार्यक्रम अधिकारी प्रो. वेदप्रकाश सिंह सहित अनेक प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।
यह आयोजन न केवल वीर शहीदों के प्रति श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि युवाओं में देश के प्रति कर्तव्यबोध को भी सुदृढ़ करने का माध्यम बना।