सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर ट्रेड में ट्रेनिंग माह आवेदन करने का अंतिम दिन आज

Spread the love

सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर ट्रेड में ट्रेनिंग माह आवेदन करने का अंतिम दिन आज

महलगा या के के मिनट कोनी में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि गौरव हे।

दुगी अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र औद्योगिक क्षेत्र जवाहर नगर गेट के पास धमधा नाका दुर्ग में नया मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक युवतियों को सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर ट्रेड न तीन माह की होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक गाध आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क प्र नंबर 9893825047, 8103830896 पर संपर्क कर कर सकते हैं। अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र दुर्ग के गंगार प्रबंधक से मिली जानकारी अनुसार आवेदक की वार्षिक पा६ आय 15 हजार रुपए तक हो, उम्र 14 से 45 वर्ष हो। कुम्ह अनुसूचित जाति वर्ग के पात्र एवं इच्छुक आवेदक जाह आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीार प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए काम्ध् आत्मनिर्भर बनाना है। इसी तरह शासन की विभिन्न नचाई योजनाओं के तहत युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण की की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अंत्यावसायी काड व्यवसायिर्क प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण के लिए आवेदन ट्रक करने का अंतिम दिन 30 अप्रैल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?