ग्राम दानिया में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन….

Spread the love

ग्राम दानिया में राष्ट्रीय सुरक्षा नागरिक कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन

दानिया, । – ग्राम दानिया में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज “एक शाम – सेना के नाम” विषय पर तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था – हम सेना के साथ हैं और ऑपरेशन सिन्दूर के साथ राष्ट्र की भावना को जन-जन तक पहुँचाना।

इस देशभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा में ग्राम के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि, नागरिकगण, युवा-युवतियाँ एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के दौरान देशभक्ति गीतों और नारों से गांव का माहौल जोश और गौरव से भर गया।

करीब 200 ग्रामीणों ने इस रैली में सहभागिता की। यह आयोजन ग्राम सरपंच श्री हुलास पटेल, उपसरपंच हिमांचल पटेल, सचिव डामन प्रसाद जोशी, रोजगार सहायक राजेश पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता मीना मानिकपुरी एवं सुलेना पटेल, तथा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से संपन्न हुआ।

ग्राम सरपंच श्री हुलास पटेल ने इस अवसर पर कहा:
हमारी सेना हमारे राष्ट्र की शान है। उनके त्याग और बलिदान को सम्मान देने का यह छोटा प्रयास है। हमें गर्व है कि ग्राम दानिया के लोगों ने इतनी एकजुटता और जोश के साथ इस रैली में हिस्सा लिया। हम सदैव अपने वीर जवानों के साथ हैं।”

इस आयोजन के माध्यम से ग्रामवासियों ने भारतीय सेना, सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के प्रति गहरी कृतज्ञता एवं सम्मान व्यक्त किया तथा राष्ट्र की सुरक्षा और एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?