दुर्ग में ठग गैंग का पर्दाफाश: पूजा कर पैसा सौ गुना करने का झांसा देकर की लाखों की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

दुर्ग। पुलगांव थाना पुलिस ने एक महाठग गैंग का भंडाफोड़ किया है जो पूजा-पाठ के नाम पर रकम को सौ गुना बढ़ाने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 7 मोबाइल फोन, एक अर्टिगा कार और एक लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।

पैसा सौ गुना करने का नाटक कर दिया झांसा 

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रामकुमार जायसवाल ने थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी महिला मंदा पासवान और उसके साथियों ने पूजा कर पैसा सौ गुना करने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी की। आरोपी ने 11 लाख को 11 करोड़ बनाने की डील बताई थी और पूजा का नाटक रचकर फरार हो गई।

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में —

1. मंदा पासवान उर्फ मंदा ठमके उर्फ मंदा वाघमारे (42 वर्ष), जिला यवतमाल, महाराष्ट्र

2. अमरदीप प्रहलाद दामोदर (34 वर्ष), श्रीराम कॉलोनी, चिखली, महाराष्ट्र

3. संजय विलास जमुना (28 वर्ष), मारेगांव, यवतमाल, महाराष्ट्र — शामिल हैं।

कई लोगों को बना चुके थे ठगी का शिकार

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अब तक कई लोगों को पूजा के नाम पर पैसा दुगुना-सौ गुना करने का लालच देकर ठगा है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?