बाइक सवार तीन बदमाशों ने रायपुर कारोबारी से दिनदहाड़े 15 लाख की लूट

Spread the love
15 lakhs looted from a businessman in broad daylight in Raipur, three miscreants on a bike committed the crime

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार दोपहर एक बिजनेसमैन से 15 लाख रुपये नकद और तीन सोने की अंगूठियां लूट ली गईं। वारदात पंडरी थाना क्षेत्र के कापा इलाके में दिनदहाड़े हुई, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने कारोबारी की कार रुकवाकर चाकू और कट्टा अड़ा दिया।

थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी के मुताबिक पीड़ित चिराग जैन, रेलवे स्टेशन के पास बोरवेल पार्ट्स का व्यवसाय करते हैं। वह विधानसभा इलाके में स्थित घर से दुकान की ओर जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे कापा क्षेत्र में सुनसान सड़क पर तीन युवक बाइक से उनकी कार के सामने आ गए। गाड़ी रोकते ही बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। एक आरोपी ने नकाब पहना था, जबकि दो के चेहरे खुले थे।

कारोबारी को जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने कार में रखे 15 लाख रुपये कैश लूट लिए, जो बिजनेस के थे। साथ ही उनके हाथों में पहनी तीन सोने की अंगूठियां भी उतरवा लीं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटनास्थल सुनसान होने के कारण बदमाशों ने बिना किसी बाधा के पूरी लूट को अंजाम दिया। पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान और लोकेशन का पता चल सके।

पंडरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक अनुमान है कि बदमाशों ने कारोबारी का पीछा कर सुनसान स्थान पर वारदात की योजना बनाई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में शहर और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर सर्च अभियान चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?