शादी समारोह में मेहमान बनकर घुसे चोर…मोबाइल और लिफाफे से भरे बैग किए पार, दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर: शादियों के सीजन में चोरी की घटना काफी बढ़ गई है। इसी कड़ी में ताजा मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है, यहां पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह के बीच में घुसकर नगदी, मोबाइल और गिफ्ट चोरी (Marriage Garden Me Chori) किए थे।

चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

यह पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। यहां के एक मैरिज गार्डन में घुसकर चोरों ने नगदी, मोबाइल और गिफ्ट चोरी कर लिए थे। मामले की शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोबाइल, नगद और गहने बरामद किए गए हैं।

मैरिज गार्डन में घुसकर की चोरी

गुढ़ियारी में रहने वाले नीतेश राजपूत ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके साले की शादी 6 नवंबर को मिनीमाता चौक स्थित ओसो भवन मैरिज गार्डन में आयोजित की गई थी। इस दौरान उसकी पत्नी ने नगदी, मोबाइल और गिफ्ट में मिले लिफाफे को पर्स के अंदर रखकर कुर्सी पर रखा था, जिसे अज्ञात आरोपी ने रात 10 से 11 बजे से बीच चोरी कर लिया।

आरोपियों ने पूछताछ में किया खुलासा

मामला दर्ज होते ही पुलिस ने भी इसकी जांच शुरु की। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी और तकनीकी उपकरणों का सहारा लेकर गंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक आरोपी नवीन मानिकपुरी को शक के आधार पर पकड़ा, जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पूरा खुलासा कर दिया। इसी के साथ ही पुलिस उसके साथ किशन साहू को भी पकड़ लिया।

नगद के साथ चोरी का सामान बरामद

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 6 नवंबर की रात मिनीमाता चौक स्थित ओसो भवन मैरिज गार्डन में शादी समारोह आयोजित की गई थी। यहां से उन्होंने एक पर्स को पार कर लिया था, जिसके अंदर नगदी, मोबाइल और गिफ्ट में मिले लिफाफे थे। पुलिस ने भी आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल, चांदी की मुर्ती के साथ ही चांदी की बिछिया और नगद साढ़े 14 हजार रुपए बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?