दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के एक मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को उसके निवास स्थान से पकड़ लिया। आरोपी ने भोजन को लेकर हुए आपसी विवाद में अपनी पत्नी को गैंती से चोट पहुंचाई थी और उसे जान से मारने का प्रयास किया था।
क्या है मामला? 20 अप्रैल 2025 को गुलाब बाई कुर्रे ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 अप्रैल की शाम करीब 7:30 बजे उनके और उनके पति जागेन्द्र कुर्रे के बीच भोजन को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान उनके पति ने गैंती से चोट पहुंचाई, जिससे उन्हें सीने और पैर में चोटें आईं। उपचार के लिए उन्हें श्री शंकराचार्य अस्पताल, जुनवानी भिलाई में भर्ती कराया गया। स्वस्थ होने के बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।