
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल बीते साल पति भरत तख्तानी से तलाक लेकर सुर्खियों में आई थीं। साल 2012 में धूमधाम से हुई शादी 11 साल बाद 2024 में टूट गई। उस वक्त तलाक की वजह सामने नहीं आई थी, लेकिन अब ईशा की किताब ‘अम्मा मिया’ के जरिए उनके निजी जीवन की कई बातें सामने आ रही हैं।
ससुराल के नियम और पाबंदियां
ईशा ने अपनी किताब में खुलासा किया कि शादी के बाद उनके ससुराल में कुछ नियम थे, जिनका पालन करना जरूरी था। उन्होंने लिखा—
“जब मैं भरत तख्तानी के परिवार के साथ रहने लगी, तो घर में शॉर्ट्स और गंजी पहनकर नहीं घूम सकती थी, जैसा मैं पहले अपने घर में करती थी।”
हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सास उनसे बहुत प्यार करती थीं और उन्हें “तीसरा बेटा” कहकर बुलाती थीं। ईशा के अनुसार, ससुराल में बहुओं को “किचन की रानियां” कहा जाता था, लेकिन उन पर कभी रसोई में काम करने का दबाव नहीं डाला गया।
तलाक के बाद फिर चर्चा में
हाल ही में ईशा के एक्स-हसबैंड भरत तख्तानी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह कथित तौर पर मेघना लखानी के साथ नजर आए। इसके बाद से ईशा का नाम फिर से चर्चा में है। लोग उनकी निजी जिंदगी और शादीशुदा जीवन की सच्चाई जानने को उत्सुक हैं।
नतीजा
ईशा देओल की किताब के जरिए सामने आए इन खुलासों ने उनके फैंस को चौंका दिया है। जहां एक ओर ससुराल में ड्रेस को लेकर पाबंदी थी, वहीं दूसरी ओर सास के साथ उनका रिश्ता बेहद खास और सम्मानजनक बताया गया। तलाक के बाद अब ईशा देओल अपने बच्चों के साथ जिंदगी का नया अध्याय जी रही हैं।