थानेदार के घर में चौथी बार चोरी, पुलिस जुटी जांच में

Spread the love
Theft in police station incharge's house for the fourth time, police busy investigating

कोरबा। कोरबा में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब थानेदार नवल साहू के सरकारी आवास में चौथी बार चोरी की वारदात सामने आई। चोर अलमारी तोड़कर चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोग और परिजन दहशत में हैं।

जानकारी के मुताबिक, नवल साहू कुछ माह पहले तक कोरबा में पदस्थ थे और वर्तमान में राजनांदगांव में तैनात हैं। वे पंप हाउस क्षेत्र स्थित सरकारी आवास क्रमांक 2A-1 में रहते हैं। सोमवार की सुबह उनकी नौकरानी रामकुमारी बैरेठ जब घर पहुंची तो उसने देखा कि ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी बिखरी पड़ी थी और उसमें रखे कीमती सामान गायब थे। इसके बाद उसने तुरंत नवल साहू और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

रामकुमारी ने बताया कि यह चौथी बार है जब साहू के घर में चोरी हुई है। चोर हर बार जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर जाते हैं। बार-बार हो रही घटनाओं से परिवार और आसपास के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?