
सरगुजा, 13 अगस्त 2025। रिंग रोड स्थित मंजूषा एकेडमी के सामने मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब बाइक चला रहे युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान सीरिल तिर्की के रूप में हुई है, जो विषभ हाउस में माली के रूप में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि सीरिल अपने काम पर जा रहा था, तभी यह घटना घटी। हादसा पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि युवक अचानक बाइक से नीचे गिरा और उठ नहीं सका।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक युवक की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
इस घटना ने इलाके में लोगों को स्तब्ध कर दिया है, साथ ही अचानक होने वाले दिल के दौरे के खतरे को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है।