बर्खास्त बी.एड. सहायक शिक्षकों के समायोजन का रास्ता साफ, जल्द रिपोर्ट सौंपे जाने की तैयारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के समायोजन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है, जिन्हें अदालत के आदेश के बाद सेवा से हटा दिया गया था। इस विषय पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति की दूसरी बैठक 4 अप्रैल 2025 को हुई।
समिति ने इन शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग में “सहायक शिक्षक – विज्ञान प्रयोगशाला” पद पर समायोजित करने का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव का किसी सदस्य ने विरोध नहीं किया, जिससे स्पष्ट होता है कि समायोजन को लेकर सहमति बन रही है।
इस समिति में स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, वित्त सचिव मुकेश बंसल, सामान्य प्रशासन सचिव अविनाश चंपावत, और विधि सचिव रजनीश श्रीवास्तव शामिल हैं। समिति का उद्देश्य है कि प्रभावित शिक्षकों के लिए कानूनी और न्यायसंगत समाधान तैयार किया जाए।
सरकार इस प्रक्रिया में कानूनी सलाहकारों से मार्गदर्शन ले रही है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी अड़चन न आए। शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही रिक्त पदों की पहचान कर ली गई है और अब समिति विधिसम्मत प्रक्रिया तय करने में जुटी है।
इस बीच दिसंबर से आंदोलन कर रहे बर्खास्त बी.एड. शिक्षकों से संयम बरतने की अपील की गई है। कई बार ये प्रदर्शन उग्र हो चुके हैं और प्रशासन इस मामले को शांतिपूर्वक हल करना चाहता है।
गौरतलब है कि इन बी.एड. शिक्षकों को डी.एल.एड. पात्रता वालों के लिए हटाया गया था। कुछ जिलों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि बाकी में अभी जारी है।
समिति जल्द ही अपनी अंतिम रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है, जिससे इन शिक्षकों को फिर से सेवा में लौटने की उम्मीद जगेगी।