भारत के सबसे महंगे होटल में रुकने वाले हैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति, एक रात का किराया इतना इंसान खरीद ले गाड़ी
जेडी वेंस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भारत पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए, फिर रात को वो जयपुर के लिए रवाना होंगे, जहां उन्हें रामबाग पैलेस में ठहराया जाएगा। एक ऐसा पैलेस जिसे अब लग्जरी होटल में तब्दील कर दिया गया है। इसके एक कमरे का किराया लाखों में है।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ सोमवार को चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। इस यात्रा में उनकी कई अहम मीटिंग्स होंगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम भी शामिल है।

जेडी वेंस दिल्ली, जयपुर और आगरा के कुछ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का भी दौरा करेंगे। अभी कुछ घंटे पहले वेंस परिवार दिल्ली के प्रसिद्ध स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भी पहुंचा, जहां जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस ने अपने बच्चों के साथ मिडिया के सामने फोटोज क्लिक करवाई। खबरों के मुताबिक, आज रात को ही वेंस परिवार जयपुर रवाना होगा, जहां वे भारत के शाही महल रहे रामबाग पैलेस में ठहरेंगे, जिसे अब एक आलिशान होटल में तब्दील कर दिया गया है।
बात करें इस होटल की तो रामबाग पैलेस जो कभी एक शाही महल हुआ करता था, उसका निर्माण 1835 में किया गया था। अब यह एक शानदार होटल बन चुका है, जहां मेहमानों को भारतीय संस्कृति और मेहमाननवाजी का खास अनुभव मिलता है। यह महल आज भी अपनी शाही खूबसूरती को बरकरार रखे हुए है। अगर आप इसे ध्यान से देखें, तो इसके अंदर की साज-सज्जा बहुत ही भव्य और बारीकी से की गई है। चलिए जानते हैं इस महल के बारे में जहां बड़ी-बड़ी हस्तियों को ठहराया जाता है।