
मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। ट्रेलर में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार अदाकारी और आयुष्मान खुराना व रश्मिका मंदाना की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
फिल्म के निर्माताओं दिनेश विजान और अमर कौशिक ने इसे मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बताया है। निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने लोक कथाओं पर आधारित इस फिल्म को एक खूनी प्रेम कहानी के रूप में प्रस्तुत किया है। फिल्म का भव्य ट्रेलर लॉन्च बांद्रा किला (एम्फीथिएटर) में किया गया।
निर्माताओं के मुताबिक, “हमारी लोक कथाओं की विस्मृत किंवदंती, थामा इस दिवाली पर दर्शकों को एक अलग अनुभव देगी।” यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
150 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के साथ-साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।
आयुष्मान जल्द ही फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ में भी दिखेंगे, वहीं रश्मिका अपनी अगली फिल्म ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर और कृति सैनन की जोड़ी भी होगी।
‘थामा’ का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में आ गया है और दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता चरम पर है।