भिलाई में सैर पर निकले प्रवर अधीक्षक एवं सब इंस्पेक्टर हुए लूट के शिकार

Spread the love

भिलाई नगर 11 सितंबर। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में सुबह सैर को निकले उप निरीक्षक एवं शाम को प्रवर अधीक्षक डाक विभाग लूट का शिकार हो गए। दोनों ही अधिकारियों से मोटरसाइकिल सवार तीन आरोपी मोबाइल लूट कर फरार हो गए। रिपोर्ट पर से भिलाई नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी बिसनो लाल जांगडे पिता धनाराम जांगड़े उम्र 54 कबीर नगर रायपुर मे रहता है। पोस्ट आफिस सिविक सेंटर सेक्टर 06 भिलाई में प्रवर अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। 10 सितंबर को शाम लगभग अपने आफिस सिविक सेंटर से मोनोमेंट पार्क मेन रोड़ के पास वॉक कर रहा था। ओपन थ्रेटर के पास शाम करीबन 04.45 बजे पहुंचा था। उसी समय आंध्रा बैक के पीछे से एक मोटर सायकल जिसमें 03 अज्ञात सवार थे।

जो कि पीछे तरफ से आकर झपट्टमारी कर हाथ से मोबाईल फोन मॉडल न. आई फोन (15 Plus) छीन कर सेक्टर 05 की तरफ तीनों अज्ञात भाग गये। जो घटना को देख कर प्रवर अधीक्षक घबरा गया और मो.सा का नंबर नहीं देख पाया। मोबाईल किमती करीबन 25000 रु. बताई गई है। आफिस जाकर घटना के बारे मे अपने साथी को बताया | कार्यालय में अधीनस्थ कर्मचारीयों से सलाह लेने के बाद थाना भिलाई नगर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर भिलाई नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों 3(5)-BNS, 304(2)- के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

सब इंस्पेक्टर के शर्ट की जेब से निकाला मोबाइल फोन

प्रार्थी अयूब हुसैन पिता इशाहक हुसैन हुसैन 61 वर्ष चर्च के सामने रोड़, सेक्टर 06 भिलाईपुलिस दुरसंचार विभाग मुख्यालय में उप. निरीक्षक के पद पर सेक्टर 06 भिलाई में कार्यरत है। 10 सितंबर को प्रातः 4.35 बजे अपने सायकल से मार्निंग वॉक के लिये निकला था और अपने SAMSUNG कंपनी के मोबाईल को अपने शर्ट के उपर जेब में रखा था। सेक्टर 06 चर्च के सामने प्रातः 04.45 बजे पहुंचा था। उसी समय पीछे से एक मोटर सायकल जिसमें 03 अज्ञात सवार लडके आये और शर्ट के उपर जेब में रखे SAMSUNG (A15) झपट्टा मारकर लेकर फरार हो गए।

मोबाइल फोन की किमती 14000 रु. को अज्ञात लड़के छीन कर भाग गये है। तब उप निरीक्षक अपने घर वापस जाकर अपने घर में बेटे अमन हुसैन को बताया | इसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भिलाई नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा अज्ञात तीनों आरोपियों के खिलाफ 3(5)-BNS, 304 (2)- के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?