पंचायत भवन में शराब के नशे में धुत्त मिला सचिव, ग्रामीण बोल…..पूरा काम चौपट कर रखा है

Spread the love

कोरबा 17 जून 2025। वेब सीरिज पंचायत तो आपने देखी ही होगा, इस सीरिज में पंचायत के सचिव गांव के विकास के लिए तत्पर रहते है। लेकिन फिल्मी दुनिया से इतर कोरबा जिला में सचिव जी शराब के नशे में धुत्त होकर पंचायत आफिस में ही टेबल पर पैर पसारकर सोते नजर आये। नाराज ग्रामीणों ने सचिव जी की इस करतूत का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल कर अब कार्रवाई की मांग कर रहे है।

Video Player

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अमूमन सरकारी स्कूलों में शराबी शिक्षकों का मामला सामने आता रहता है। लेकिन अब कोरबा जिला में शराबी पंचायत सचिव का मामला सामने आया है। दरअसल ये पूरा मामला पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत नवापारा का है। यहां सचिव के पद पर रामेश्वर प्रसाद राजवाड़े की पोस्टिंग है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का सचिव अक्सर शराब के नशे में धुत्त रहता है। जिससे पंचायत का विकास कार्य बाधित हो रहे है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब भी वे सचिव से किसी काम या दस्तावेज की जानकारी लेते है, तो वह गुस्से में आकर अभद्रता करने लगता है। इससे पहले भी शराबी सचिव का नशे की हालत में सोते हुए का एक वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन जवाबदार अधिकारियों ने नोटिस जारी कर कोई भी एक्शन नही लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव की मनमानी की शिकायत के बाद भी प्रशासन सिर्फ नोटिस देकर मामले पर संज्ञान लेना जरूरी नही समझता है। यहीं वजह है कि सचिवों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है।

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ जवाबदार अधिकारियों का तर्क है कि सचिवों की कमी के कारण कड़ी कार्रवाई नहीं कर पाते। एक-एक सचिव को दो से तीन पंचायतों का कार्यभार दिया गया है। किसी भी सचिव को निलंबित या बर्खास्त करने से पंचायती कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि इस वायरल वीडियों पर कोई एक्शन लिया जाता है या एक बार फिर नोटिस जारी कर जवाबदारी को पूर्ण कर लिया जायेगा। ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?