
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी-नासा ने कहा है कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और एक्जिओम-4 मिशन के तीन अन्य क्रू सदस्यों की वापसी यात्रा 14 जुलाई से शुरू होगी। नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के प्रबंधक, स्टीव स्टिच ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। मिशन वापसी शुरू होने के कई घंटे बाद अंतरिक्ष यात्री प्रशांत महासागर में कैलिफ़ोर्निया तट के पास उतरेंगे।
ग्रुप कैप्टन शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन-आईएसएस के 14-दिवसीय मिशन पर हैं। वे आईएसएस पहुंचने वाले पहले भारतीय और 1984 में अंतरिक्ष में गए विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं। ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने अंतरिक्ष में भारत-विशिष्ट सात प्रयोग किए। एक्जिओम 4 या मिशन ‘आकाश गंगा’ भारत के गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन की दिशा में पहला ठोस कदम है।
ग्रुप कैप्टन शुक्ला के माता-पिता ने कहा है कि उन्हें बहुत गर्व है कि शुभांशु अपना मिशन पूरा करके वापस लौटने के लिए तैयार हैं। उनकी मां आशा शुक्ला ने कहा कि हम उनका खुले दिल, गर्मजोशी और बैंड-बाजे के साथ स्वागत करेंगे।