भिलाई में बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह दिलाने वाला पकड़ा गया: दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई धाराओं में केस दर्ज”

Spread the love

भिलाई। भिलाई में बीते कुछ दिनों में 3 बांग्लादेशी घुसपैठी पकड़े गए है। जिसमें दो महिला और एक पुरुष शामिल है। अवैध तरीके से इनका रहना जब तक संभव नहीं है जब तक इनकी किसी ने मदद न की हो। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस इन लोगों के मदद करने वाले की तलाश कर रही थी। मंगलवार को सुपेला थाना के मामले में पूर्व में गिरफ्तार अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिया शहीदा खातुन उर्फ ज्योति रासेल और मोहम्मद रासेल शेख को छिपाकर रखने में सहयोग करने वाला कांट्रैक्टर कॉलोनी सुपेला निवासी आरोपी हरेराम प्रसाद उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि, आरोपी हरेराम प्रसाद ने अवैध घुसपैठियों को अपराधिक षड़यंत कर फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में सहयोग किया था। आरोपी ने किराए से मकान दिलाकर प्रतिमाह किराए की रकम वसूल भी किया। पुलिस ने आगे बताया कि, दिनांक 16.05.2025 को सुपेला क्षेत्रान्तर्गत अवैध अप्रवासियों पर कार्यवाही हेतु जिले में गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व्दारा अवैध रूप से अपनी पहचान छिपाकर अपना नाम बदलकर रह रही शहीदा खातुन उर्फ ज्योति रासेल एवं मोहम्मद रासेल शेख के विरूद्ध थाना सुपेला में अप.क.-571/25 धारा 318(4), 319(2), 336(3), 3(5) बीएनएस, 14-ए विदेश नागरिक विषयक अधिनियम 1946 की धारा 3, एवं भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 एवं पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना के दौरान जांच में पाया गया कि हरेराम प्रसाद निवासी काण्ट्रेक्टर कालोनी, सुपेला व्दारा उक्त दोनों अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को पहचान बदलकर रहने हेतु किराए का मकान दिलवाया था एवं इनसे प्रतिमाह किराए के रूप में निश्चित रकम भी वसूल करता था, इनके फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में अपराधिक षड़यंत्र में शामिल था। आरोपी हरेराम के विरूद्ध अपराध में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?