
लीव-इन पार्टनर ने की हत्या
दुर्ग जिले में बोरे में बंद महिला की लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या महिला के लीव-इन पार्टनर तुलाराम बंजारे ने अपने भाई और एक साथी के साथ मिलकर की थी।

नाले में मिला था शव
13 दिसंबर को सुपेला थाना क्षेत्र के चन्द्रा मौर्या टॉकीज अंडरब्रिज के पास नाले में बोरे में बंद महिला का शव मिला था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।
मृतका की पहचान हुई
जांच के दौरान महिला की पहचान आरती उर्फ भारती बंजारे के रूप में हुई। वह पिछले 4–5 महीनों से कोसानगर सुपेला में तुलाराम बंजारे के साथ लीव-इन में रह रही थी।
नशे में विवाद के बाद हत्या
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 5 दिसंबर को शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान तुलाराम ने आरती के सिर को दीवार पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
शव को बोरे में भरकर फेंका
हत्या के बाद आरोपी ने शव को मोड़कर प्लास्टिक रस्सी से बांधा, बोरी में भरकर काले प्लास्टिक से लपेटा और अपने भाई व साथी की मदद से ऑटो में ले जाकर नाले में फेंक दिया।

तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तुलाराम बंजारे, उसके भाई गोवर्धन बंजारे और ऑटो चालक शक्ति भौयर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी तुलाराम पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस ने साक्ष्य किए जब्त
आरोपी के घर से टूटी चूड़ियां और रस्सी के टुकड़े जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है।
