दुर्ग पुलिस ने 24 घंटे में किया कुम्हारी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग, 20 अप्रैल 2025 – कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर चोरहा में हुए जघन्य हत्या के मामले का दुर्ग पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। 17-18 अप्रैल की दरम्यानी रात भागवत मारकंडे (उम्र 55 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी जयदीप साहू (उम्र 24 वर्ष), निवासी रामपुर चोरहा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
हत्या की घटना मृतक के पुत्र की शादी से ठीक एक दिन पहले हुई, जिससे परिवार पर गहरा शोक छा गया। पुलिस द्वारा शव को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने ब्राड डेथ के साथ शरीर पर गंभीर चोटों के निशान की पुष्टि की। तत्काल कुम्हारी थाना में धारा 103 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस ने घटनास्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक चाकू लेकर दौड़ता हुआ नजर आया। गांववासियों की मदद से उक्त युवक की पहचान जयदीप साहू के रूप में की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टहलने निकला था, तभी मृतक ने शराब के नशे में उसे गालियां दीं। बात बिगड़ने पर आरोपी अपने घर से चाकू लाया और मृतक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी खुर्सीपार निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, कुम्हारी थाना प्रभारी उप निरीक्षक डी. एल. साहू सहित अन्य पुलिसकर्मियों एवं एसीसीयू टीम की भूमिका सराहनीय रही।