जांजगीर-चांपा पुलिस ने नैला क्षेत्र में 6 सितंबर की रात व्यापारी से चाकू की नोक पर लूटे गए 10 लाख रुपये की वारदात का खुलासा कर दिया है। घटना के 7 दिन बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड पूर्व नौकर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की पूरी रकम और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

व्यापारी से 10 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 7 दिन में शातिर लूटेरे गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा 14 सितंबर 2025। जिले के नैला क्षेत्र में 6 सितंबर 2025 की रात हुई बड़ी लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात में व्यापारी से चाकू की नोक पर 10 लाख रुपये लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने महज 7 दिनों में धर दबोचा। आरोपियों के पास से पूरी लूट की रकम और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना 6 सितंबर की रात करीब 9.15 बजे की है। व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल अपनी दुकान से दिनभर की बिक्री की रकम बैग में रखकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे नैला गली, कुबेर पारा पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। व्यापारी को स्कूटी से गिराकर चाकू दिखाते हुए बैग में रखी नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी कविता ठाकुर स्वयं मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल चार विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कराई। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, क्षेत्र के बदमाशों और व्यापारी के कर्मचारियों से गहन पूछताछ की और नैला रेलवे पटरी के आसपास सघन सर्च अभियान चलाया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि व्यापारी का पूर्व नौकर और एक विधि-विरुद्ध संघर्षरत बालक इस वारदात का मास्टरमाइंड है। इसने घटना से करीब 17 दिन पहले अपने साथियों के साथ लूट की योजना बनाई थी। इस मास्टरमाइंड ने घटना वाले दिन व्यापारी के घर से जानकारी जुटाई और अपने साथियों को फोन से सूचना दी। उसके संकेत पर आरोपी मौके पर पहुंचे और लूट की वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड पूर्व नौकर, आदतन बदमाश मुकेश सूर्यवंशी और नितेश पंडित उर्फ विक्की शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि इन्होंने 18 जुलाई को बोड़सरा शराब दुकान का ताला तोड़कर 2.40 लाख रुपये चोरी किए थे, जिसमें से 64 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 44 हजार रुपये की नकदी, चाकू, सर्जिकल ब्लेड और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, सीएसपी कविता ठाकुर और साइबर टीम की सराहना की है। इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।