भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में ले जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन का प्रक्षेपण तकनीकी खराबी के कारण फिर स्थगित हुआ

Spread the love

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में ले जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन का प्रक्षेपण तकनीकी खराबी के कारण फिर स्थगित हुआ

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्‍ला और तीन अन्‍य लोगों की अंतरिक्ष यात्रा का एक्जिओम-4 मिशन एक बार फिर स्‍थगित हो गया है। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, एक्जिओम स्‍पेस और स्‍पेस एक्‍स की ओर से आज इस मिशन को अंत‍रिक्ष में भेजा जाना था, लेकिन फाल्‍कन-9 रॉकेट के परीक्षण के दौरान पाए गए तरल ऑक्‍सीजन के रिसाव को ठीक करने के लिए स्‍पेस एक्‍स की टीम को अतिरिक्‍त समय दिए जाने के कारण इसे स्‍थगित करना पड़ा। नासा ने कहा है कि रॉकेट की मरम्‍मत का काम पूरा होने के बाद इस मिशन की नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

इससे पहले, इस अंतरिक्ष मिशन को भारतीय समय के अनुसार आज शाम साढ़े पांच बजे फाल्‍कन-9 रॉकेट से भेजा जाना था। कल खराब मौसम के कारण इसकी उड़ान को स्‍थगित कर दिया गया था, जबकि फ्लोरिडा के केप केनवेरल में स्थित नासा के केनेडी स्‍पेस सेंटर में स्‍पेस एक्‍स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान उड़ान भरने के लिए तैयार था।

शुभांशु शुक्‍ला और अमरीका, पोलैंड तथा हंगरी के अंतरिक्ष यात्री इस अंतरिक्ष यात्रा पर जाने के बाद अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र में दो सप्‍ताह गुजारेंगे। वे वहां वैज्ञानिक अध्‍ययन और अन्‍य कार्यक्रमों से जुड़े साठ प्रयोग करेंगे। भारत, पोलैंड और हंगरी की ओर से पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र भेजा जा रहा है। नासा में अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र के प्रबंधक वीगल के अनुसार वहां अंतरिक्ष एजेंसियां पांच संयुक्‍त वैज्ञानिक अनुंसधानों और दो अन्‍य प्रायोगिक कार्यों में भाग लेंगी। इन अनुसंधानों में सूक्ष्‍म शैवाल, सलाद के बीज का अंकुरण, टार्डीग्रेड सूक्ष्‍म जीवों के अंतरिक्ष में जीवन की संभावना सहित कई अनुसंधान शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?