भिलाई अंडा रोल बेचने वाले दो सगे भाइयों के अपहरण का मामला निकला झूठा, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के अपहरण का मामला झूठा निकला है। दुर्ग पुलिस ने इस पूरे मामले में स्पष्टीकरण देते हुए बताया है कि यह अपहरण का मामला नहीं था, बल्कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में लिया था। इन दोनों भाइयों के खिलाफ यूपी के सुल्तानपुर में अपराध दर्ज है।

घटनाक्रम का पूरा विवरण

गुरुवार की रात करीब 8 बजे सुभाष चौक कैम्प वन में विष्णु प्रसाद साव और उसका छोटा भाई शुभम प्रसाद साव अपने एगरोल ठेले पर काम में व्यस्त थे। इसी दौरान वहां एक आर्टिका वाहन आकर रुकी। आर्टिका से दो युवक उतरे और विष्णु प्रसाद साव का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए गाड़ी के अंदर ले गए। यह देखकर शुभम प्रसाद साव ने पूछताछ की तो तीन से चार युवकों ने उसे भी उठाकर गाड़ी में डाल दिया और वहां से निकल गए.

परिवार की प्रतिक्रिया और पुलिस में शिकायत

जब यह घटनाक्रम हुआ तो दोनों भाइयों का चचेरा भाई हर्ष थोड़ी दूर खड़ा था। उनका मामा भी पास में मौजूद था। जानकारी मिलते ही मामा ने बाइक से जलेबी चौक तक पीछा किया, लेकिन आर्टिका वाहन नजरों से ओझल हो चुकी थी। उसने तत्काल छावनी थाने में भांजों के अपहरण की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी.

सच्चाई का खुलासा

पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई और उसके बाद पता चला कि यह अपहरण नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की पुलिस दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर गई थी। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि यह अपहरण का मामला नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश की पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले गई है.

आरोपों का विवरण

एएसपी राठौर ने बताया कि उत्तरप्रदेश के जिला अंबेडकर नगर, थाना राजेसुल्तानपुर में दर्ज दो अपराध क्रमांक 184/25 और 185/25 में वहां की पुलिस ने विष्णु प्रसाद साव और उसके छोटे भाई शुभम प्रसाद साव को गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस ने मौके पर मौजूद परिजनों को इसकी सूचना दी थी और दुर्ग पुलिस को भी जानकारी दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?