“शादी की खुशियां बनीं मातम, आग ने निगल लिया पांच लाख का सामान”

Spread the love

छुईखदान। ग्राम ठाकुरटोला के गोपी यादव के घर शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब तड़के आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। शादी के बाद की थकावट के चलते घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे, तभी रविवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे अचानक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को लड़की की बिदाई संपन्न हुई थी। दिनभर की भागदौड़ और रस्मों के बाद घर वाले और मेहमान थक कर सो गए थे। सुबह जब आंख खुली, तो घर धधक रहा था। परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि किसी का भी प्रयास नाकाफी साबित हुआ।

इस भीषण अग्निकांड में गोपी यादव का पूरा घर जलकर राख हो गया। दो मोटरसाइकिलें, कीमती घरेलू सामान, अनाज, कपड़े, नकदी और शादी से जुड़ा तमाम सामान जल गया। अनुमानतः कुल नुकसान पांच लाख रुपए से अधिक का बताया जा रहा है।

गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। गांव में इस हादसे को लेकर शोक और सहानुभूति का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?