
कुम्हारी। शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक मौत का मामला हत्या में तब्दील हो गया। घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र की है, जहां 4 अक्टूबर की रात होरीलाल साहू की संदिग्ध मौत हुई थी। शुरुआती तौर पर इसे सामान्य मृत्यु या हादसा माना जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले की दिशा ही बदल दी। जानकारी के अनुसार, 5 अक्टूबर को शासकीय अस्पताल कुम्हारी से पुलिस को मृतक होरीलाल साहू की मौत की सूचना मिली। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मर्ग (अप्राकृतिक मृत्यु) की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को कई संदिग्ध पहलू मिले।
सिर पर गहरी चोट से गई जान
पोस्टमॉर्टम (शॉर्ट पीएम रिपोर्ट) में स्पष्ट हुआ कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटें थीं, जो किसी भारी वस्तु से मारने पर आई हों। रिपोर्ट में साफ लिखा गया कि इन्हीं चोटों की वजह से होरीलाल साहू की मौत हुई। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल और मृतक के परिजनों से दोबारा पूछताछ शुरू की।
गवाहों ने खोला बेटा गजेन्द्र का राज
मर्ग जांच के दौरान मृतक के पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयान लिए गए। गवाहों ने बताया कि घटना के एक दिन पहले पानी 4 अक्टूबर को मृतक और उसके बेटे गजेन्द्र साहू के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके दौरान दोनों के बीच कहासुनी और फिर मारपीट हुई थी। इस दौरान गजेन्द्र ने अपने पिता को लाठी से मारा था, जिससे वह घायल हो गया था। अगले दिन उसकी मौत हो गई। गवाहों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या की पुष्टि की और गजेन्द्र साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज (IPC की धारा 302) कर लिया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी गजेन्द्र साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने पहले तो बयान बदलने की कोशिश की, लेकिन साक्ष्यों और गवाहों के दबाव में आखिरकार हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि पिता से घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने हमला कर दिया। पुलिस ने जारोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी कुम्हारी ने बताया कि पहले यह मामला संदिग्ध मृत्यु के रूप में दर्ज हुआ था, लेकिन जांच में स्पष्ट हुआ कि यह हत्या का मामला है। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य और गवाहों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे मामले में आरोपपत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि परिवारिक विवाद ने एक पिता-पुत्र के रिश्ते को खून से रंग दिया। गांव में लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं।