जशपुर। बगीचा थाना क्षेत्र के महुआपानी गांव में दुलू राम नाम के शख्स ने अपनी 10वीं पत्नी बसंती बाई की हत्या कर दी। बसंती पर चावल, साड़ी और तेल चुराने का आरोप लगाकर नशे में पत्थर से सिर कुचल दिया। हत्या के बाद लाश को जंगल में गाड़ा और वहीं रातभर सोता रहा।
20 अप्रैल को गांव के कोटवार को रोपा-क्यारी नाले के पास एक सड़ा-गला शव मिला, जिसकी सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की। शव की शिनाख्त बसंती बाई के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
ढुलू राम अब तक 10 शादियां कर चुका है, जिसमें बसंती उसकी 10वीं पत्नी थी। पहली पत्नी से उसके 3 बच्चे हैं। SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। हत्या में इस्तेमाल पत्थर भी बरामद कर लिया गया है।