रायपुर ।रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां छह युवतियों ने मिलकर एक फैशन डिजाइनर युवती की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के पीछे एक युवक को लेकर आपसी विवाद बताया जा रहा है, जबकि पुलिस लव एंगल के साथ-साथ लूट की आशंका की भी जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता रहनुमा भावना नगर इलाके में किराये के मकान में रहती है। उसने पुलिस को बताया कि रायपुर की छह लड़कियां—कोमल, अलीशा, अलीशा एम, दिव्या, मंजू और रानी—उसकी पुरानी दोस्त थीं।
3 अप्रैल की शाम को कोमल ने रहनुमा को कॉल कर मिलने की बात कही। शाम करीब 6 बजे जब रहनुमा बाथरूम में नहा रही थी, तभी छहों लड़कियां उसके घर पहुंच गईं। घर में मौजूद सहेली ने दरवाजा खोला, जिसके बाद सभी आरोपी युवतियां जबरन घर में घुस गईं। उन्होंने सीधे बाथरूम का दरवाजा तोड़कर रहनुमा को बाहर घसीटा और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
पीड़िता के अनुसार, इस दौरान लड़कियों के पास चाकू भी था, जिससे उसे धमकाया गया। घटना के बाद रहनुमा ने पाया कि घर से नकदी, सोने की चेन और अंगूठी भी गायब हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले के पीछे एक युवक को लेकर आपसी टकराव की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़कियों में से एक का हाल ही में उस युवक से ब्रेकअप हुआ था, जबकि अन्य लड़कियों से उसकी बढ़ती नजदीकी को लेकर विवाद गहरा गया।
फिलहाल खम्हारडीह पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस लव एंगल के साथ-साथ लूट की आशंका को भी गंभीरता से ले रही है।