
बलरामपुर 6 जुलाई 2025। चलती बस में ड्राइवर को मिरगी का दौरा पड़ गया, इस हादसे में कई यात्री बाल-बाल बच गये। शनिवार को बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डीपाडीह के पास एक बड़ा हादसा टल गया। हिंदुस्तान बस, जो प्रतिदिन जोकापाठ से अंबिकापुर की ओर चलती है, उस दिन भी सुबह करीब 10:30 बजे अपने तय समय पर रवाना हुई थी। बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे।
बस जब करीब 11:30 बजे डीपाडीह के पास पहुंची, उसी दौरान ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। चालक की हालत बिगड़ते ही बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मारती हुई तेज गति से आगे बढ़ने लगी। यह दृश्य देख बस में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
बस में मची अफरातफरी, पर यात्री ने दिखाई बहादुरी
जैसे ही बस असंतुलित होकर झटके खाने लगी, यात्रियों में घबराहट फैल गई। लेकिन इसी बीच एक यात्री ने साहसिकता दिखाते हुए तुरंत बस का ब्रेक दबाया, जिससे बस को नियंत्रित किया जा सका। दूसरी ओर, बस के परिचालक ने भी स्थिति को भांपते हुए दौड़कर इमरजेंसी ब्रेक दबाया, जिससे बस को पूरी तरह रोका जा सका।अगर यह हस्तक्षेप समय रहते नहीं होता, तो यह घटना किसी भीषण दुर्घटना का रूप ले सकती थी, जिसमें दर्जनों जानें जा सकती थीं।
यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
घटना के बाद बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी यात्री सकुशल हैं और उन्हें तुरंत दूसरी बस के जरिए उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। घटना के कारण कुछ वाहनों को हल्की क्षति जरूर पहुंची है, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई।मिर्गी से पीड़ित चालक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, समय रहते मदद मिलने से उसकी हालत स्थिर है।