छत्तीसगढ़ के इस कांग्रेस विधायक पर भड़का कोर्ट, इस मामले को लेकर लगाई फटकार, जाने क्या है मामला…..

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल लेवी घोटाले में आरोपी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को अदालत ने कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट में पेशी के लिए समय पर न पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए न्यायालय ने चेतावनी दी कि यदि अगली बार ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा। देवेंद्र यादव के साथ-साथ इस मामले में आरोपी चंद्रदेव राय और विनोद तिवारी को भी अदालत की नाराजगी झेलनी पड़ी। तीनों के अदालत में अनुशासनहीन और टालमटोल भरे रवैये पर कोर्ट ने स्पष्ट रूप से नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिए हैं।

क्या है कोल लेवी घोटाला

बता दें कि ED ने छत्तीसगढ़ में जांच के बाद 540 करोड़ के कोल लेवी स्कैम का खुलासा किया था। इसमें IAS रानू साहू के अलावा IAS समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा कांग्रेस नेता और कुछ कारोबारी भी ED के जांच के दायरे में रहे। इन लोगों से पूछताछ की गई है और इनके घरों से कुछ दस्तावेजों को भी जब्त किया गया । ईडी ने पिछले साल 540 करोड़ के अवैध कोल परिवहन का केस दर्ज किया है। कोल परिवहन में कोयला एजेंसियों से प्रति टन 25 रुपए कमीशन वसूलने का आरोप है। ये वसूली सिंडीकेट करता था, सिंडिकेट के लोगों के नाम पर ही FIR हुई है। छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले मामले में ED की रिपोर्ट पर ACB /EOW ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 36 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?