मुख्यमंत्री कल देने वाले है बड़ी सौगात

Spread the love

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 सितंबर 2025 को रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई रेल सेवा का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम रायपुर रेलवे स्टेशन में सुबह 10:30 बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर वन मंत्री कवर्धा, खाद्य मंत्री दवलाल बघेल, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद विमल चोपड़ा, विधायक इन्द्रभानु साहू और रोहित साहू भी उपस्थित रहेंगे।

रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा से यात्रियों को सुलभ, सुरक्षित और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा। यह सेवा ग्रामीण अंचलों से राजधानी रायपुर तक आवागमन को और सुविधाजनक बनाएगी। खासतौर पर नौकरीपेशा लोग, छात्र और व्यापारी वर्ग इस रेल सेवा से लाभान्वित होंगे।

इसके साथ ही नई रेल सेवा के संचालन से रायपुर-राजिम रेल मार्ग पर यात्री सुविधाओं का भी विस्तार होगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह ट्रेन रायपुर और अभनपुर के बीच प्रतिदिन संचालित होगी।

नई समय सारणी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 68766/68767 रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर प्रतिदिन दोनों दिशाओं में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे, जिसमें 6 सामान्य श्रेणी के और 2 पावरकार शामिल होंगे।

यह सेवा 19 सितंबर 2025 से नियमित रूप से यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। इस नई सुविधा से ग्रामीण क्षेत्र और राजधानी रायपुर के बीच संपर्क और अधिक सुदृढ़ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?