कवर्धा में सेप्टिक टैंक में लापता नवविवाहिता की मिली लाश…..मचा हड़कंप, एक महीने से पति करता रहा तलाश, ससुर ने कर दिया था कांड

Spread the love

कवर्धा 12 दिसंबर 2025। कवर्धा जिले में एक नवविवाहिता की लाश घर के सेप्टिक टैंक में मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही नवविवाहिता ने प्रेम विवाह किया था, जो कि ससुराल वालों को मंजूर नही था। शादी के कुछ माह बाद ही विवाहिता रहस्यमय ढंग से लातपा हो गयी थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पति ने पुलिस में दर्ज करायी थी। घटना के करीब एक महीने बाद सेप्टिक टैंक से नवविवाहिता की लाश मिलने के बाद पुलिस ने मृतिका के ससुर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात कवर्धा के लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले भोजराम पटेल का कामिनी निषाद नामक युवती से अफेयर था। दोनों ने घर से भागकर अंतरजातीय शादी की थी। भोजराम पटेल के परिवार ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया। वहीं शादी के बाद कामिनी अपने पति के साथ उसके पिता के घर बांधाटोला में ही रहने लगी थी। कामिनी के घर पर रहने से पारिवारिक तनाव और बढ़ गया था।

बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन कामिनी का पति घर से कही बाहर गया हुआ था। जब वह वापस घर लौटा, तो उसे घर पर उसकी पत्नी नही मिली। भोजराम ने जब अपने परिजनों से पत्नी के संबंध में पूछा तो उन्होने कामिनी के बिना कुछ बताये कही चले जाने की जानकारी देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। पत्नी के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बाद भोजराम ने कामिनी के घरवालों समेत अन्य रिश्तेदारों से उसकी जानकारी जुटाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन उसकी कोई खबर नही मिली। लिहाजा उसने 7 नवंबर को उसने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

एक माह बाद खुला हत्या का राज, ससुर ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

कामिनी निषाद के लापता होने के बाद पुलिस भी उसकी पतासाजी का प्रयास करती रही, लेकिन पुलिस को भी कोई खास सफलता नही मिल सकी। लापता नवविवाहिता का सुराग जुटाने पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ की थी। इस पूछताछ में लापता नवविवाहिता के घर आने पर उसके ससुर को सबसे ज्यादा आपत्ति होने की जानकारी मिली।

पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर ही रही थी, तभी गुरूवार को घर के सेप्टिक टैंक से तेज बदबू आने की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सेप्टिक टैंक को तोड़कर अंदर जांच करने पर महिला की सड़ी-गली लाश मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका के शव को लापता कामिनी निषाद के रूप में शिनाख्त किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतिका के ससुर जहल पटेल को हिरासत में लिया है।

आरोपी ससुर ने बहू को दे दी खौफनाक सजा

बताया जा रहा है कि लापता नवविवाहिता की लाश मिलने के बाद पुलिस ने ससुर जहल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने बेटे के अंतरजातीय विवाह से खुश नही था। शादी के बाद कामिनी का उसके घर में आकर रहना भी उसे मंजूर नही था। इसी कारण उसने मौका देखकर अपनी बहू की हत्या कर दी। इसके बाद इस हत्या पर पर्दा डालने के लिए उसने लाश को घर के सेप्टिक टैंक में डालकर सीमेंट से दबा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?