
दुर्ग। कदंबरी नगर निवासी 48 वर्षीय धान व्यवसायी अनिल बंसल का शव शिवनाथ नदी से बरामद हुआ है। उनकी सफेद वैगनआर कार नदी किनारे डोमा पथरिया क्षेत्र (नंदिनी थाना क्षेत्र) में खड़ी मिली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

बुधवार से थे लापता
जानकारी के अनुसार, अनिल बंसल बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे घर से यह कहकर निकले थे कि वे रायपुर जा रहे हैं। इसके बाद वे वापस नहीं लौटे। परिजनों ने देर शाम उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मोहन नगर थाने में दर्ज कराई थी।

आखिरी बार दोस्त से की थी बात
पुलिस जांच में सामने आया कि अनिल बंसल ने बुधवार दोपहर 12:40 बजे एक दोस्त से फोन पर बातचीत की थी। इसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया।
नदी से मिला शव, कार खड़ी मिली किनारे
गुरुवार को खोजबीन के दौरान उनकी कार शिवनाथ नदी किनारे लावारिस हालत में मिली। थोड़ी देर बाद नदी से उनका शव बरामद किया गया।
पुलिस जांच जारी
नंदिनी पुलिस ने मामले को आत्महत्या की आशंका मानकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।