कायस्थ सभा दुर्ग द्वारा धूमधाम से चत्रगुप्त भगवान का प्रकट उत्सव आयोजित

Spread the love

“कायस्थों की यही पहचान कलम दवात और सोच महान” के नारों से वातावरण गूंज उठा कायस्थ सभा दुर्ग द्वारा भगवान श्री चत्रगुप्त जी के प्रकट दिवस धूमधाम से अत्यंत उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। यह जानकारी देते हुए कायस्थ सभा दुर्ग के अध्यक्ष राजेश महावीर श्रीवास्तव एवं स चव सु मत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया क इस अवसर पर दुर्ग के लगभग 400 से अधिक कायस्थ जनों की उपस्थिति युक्त मध्य शोभा यात्रा निकाली गई जो कसारिडीह स्थित कायस्थ सभा भवन से प्रारंभ होकर केलाबाडी चौक तथा सुराना कॉलेज होती हुई वापस चत्रगुप्त मंदिर में समाप्त हुई भव्य शोभा यात्रा के दौरान चत्रगुप्त के रूप में रथ पर अक्षत श्रीवास्तव एवं अन्य बच्चे वराजमान थे। भगवान चत्रगुप्त की आदमकद फोटो के साथ चल रही शोभायात्रा में कायस्थ समाज की महिलाओं एवं पुरुषों ने भजनों के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कया। रंगीन वेशभूषा में शोभा यात्रा में चल रहे सभी लोगों ने रास्ते में सबका ध्यान आक र्यंत कया शोभा यात्रा के दौरान साइफटाका भंडार द्वारा की गई आकर्षक आतिशबाजी सभी के आकर्षण का केंद्र थी।

रैली के दौरान सुधीर श्रीवास्तव एवं श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव द्वारा सभी लोगों के लए निशुल्क पेय की व्यवस्था की गई। इसके पश्चात चत्रगुप्त मंदिर में भगवान श्री चत्रगुप्त जी की पूजन आरंभ हुई इसमें मुख्य जजमान के रूप में बोरसी निवासी श्री बृजेश श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी शा मल हुए इस अवसर पर लगभग 400 से अधिक कायस्थ जर्नी की उपस्थिति में चत्रगुप्त भगवान के प्रकट उत्सव एवं उनके जीवन से जुड़े व भन्न पहलुओं का मा र्मक चत्रण नृत्य नाटिका के द्वारा प्रस्तुत कया गया इस नृत्य नाटिका में 6 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के कायस्थ सभा के सदस्य कलाकार शा मल थे। इसकी सभी लोगों ने सराहना की। नृत्य नाटिका का निर्देशन डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव तथा स्टोरी राइटिंग श्रीमती आराधना खरे स्क्रिप्ट राइटिंग श्री प्रशांत श्रीवास्तव परिकल्पना श्रीमती अनुराधा बक्शी वेशभूषा संयोजन श्री अनिल श्रीवास्तव एवं श्री अनूप खरे तथा मेकअप का कार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव श्रीमती शा लनी एवं श्रीमती सु प्रथा थर्मा ने कया। नृत्य पर नाटिका के मुख्य कलाकारों में श्रीमती रुच सक्सैना श्रीमती शोभा श्रीवास्तव अनूप खरे, श्रीमती शा लनी श्रीवास्तव, डो सरिता श्रीवास्तव, श्रीमती आराधना खरे श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव हेमा श्री श्रीवास्तव नेहा श्रीवास्तव अक्षत श्रीवास्तव संतोष खरे, प्रशांत श्रीवास्तव शामिल थे।

चत्रगुप्त जी के प्रकट उत्सव का आयोजन कायस्थ समाज के वरिष्ठ एवं संरक्षक गण श्री नंदू लाल जी श्रीवास्तव, श्री राधेश्याम श्रीवास्तव, श्री संजीव व्यवहार, श्री आरके वर्मा, श्री पी थी सक्सेना श्री राकेश श्रीवास्तव श्री बक्शी जी श्री सहाय, जी तथा कायस्थ सभा कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदा धकारीकरण श्री रजनीश श्रीवास्तव डॉ प्रशांत श्रीवास्तव श्री सु मत श्रीवास्तव, श्री हर्षवर्धन श्रीवास्तव, श्री प्रशांत श्रीवास्तव, श्री अनूप खरे, श्री प्रशांत बक्शी, श्री आ शत श्रीवास्तव, श्री संतोष खरे, श्री अशोक श्रीवास्तव श्री अनिल श्रीवास्तव के सहयोग से आयोजित नृत्य नाटिका के सभी प्रतिभा गयाँ को पुरस्कृत भी कया गया इस अवसर पर कायस्थ सभा के श्री आर के वर्मा ने वाटर कूलर, श्री सक्सेना ने 25 के सैयां श्री समर्थ श्रीवास्तव एवं श्रीमती अंजना श्रीवास्तव ने कुलर भेंट करने की घोषणा की। समारोह के अंत में कायस्थ सभा के अध्यक्ष राजेश महावीर श्रीवास्तव तथा स चव सुमत श्रीवास्तव एवं सांस्कृतिक स चव प्रशांत श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?