ठंडा भजिया बना मौत की वजह: रायपुर में शराब पार्टी के दौरान दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां ठंडा भजिया लाने की मामूली बात पर हुए विवाद ने एक दोस्त की जान ले ली। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना स्थित साहू दूध डेयरी में शराब पार्टी के दौरान एक युवक ने अपने ही साथी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, सनी साहू और दुर्गेश सतनामी दोनों साहू दूध डेयरी में काम करते थे और आपस में अच्छे दोस्त थे। 23-24 दिसंबर की दरम्यानी रात दोनों ने पहले शराब पी रखी थी और बाद में डेयरी में बैठकर दोबारा शराब सेवन कर रहे थे। इसी दौरान दुर्गेश खाने के लिए भजिया लेकर आया, जो ठंडा हो गया था।

ठंडे भजिया पर भड़का विवाद

भजिया ठंडा होने को लेकर सनी साहू गुस्से में आ गया और विवाद करते हुए पास पड़ी लोहे की रॉड से दुर्गेश सतनामी पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से दुर्गेश मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।

अस्पताल ले गया, लेकिन नहीं बची जान

घटना के बाद सनी साहू खुद दुर्गेश को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने दोस्त की हत्या के बाद बेहद दुखी था और अस्पताल में शव के पास बैठकर लगातार रोता और पछतावा करता रहा।

हत्या का केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 405/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खम्हारडीह पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने आरोपी सनी साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी जब्त कर ली है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

गिरफ्तार आरोपी सनी साहू (22 वर्ष), पिता राजेश साहू, निवासी दुर्गा चौक, शनि मंदिर के पास, थाना खम्हारडीह, रायपुर है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि नशे और गुस्से का एक पल किस तरह ज़िंदगी तबाह कर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?