
दुर्ग। ग्राम टेमरी (नगपुरा) में हुई महिला की हत्या का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पता चला कि यह हत्या सुपारी किलिंग थी। महिला के सिर और चेहरे को आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर विकृत कर दिया, ताकि पहचान न हो सके।

घटना का समय और मृतिका की पहचान
दिनांक 20/09/2025 को अज्ञात महिला का पत्थर से कुचला शव मिलने पर चौकी नगपुरा थाना पुलगांव में मर्ग क्र. 87/2025 एवं अपराध क्र. 402/2025 धारा 103 BNS दर्ज किया गया। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम, प्रशिक्षु आईपीएस, वरिष्ठ अधिकारी और थाना प्रभारी की मौजूदगी में जांच की।
पतासाजी के दौरान मृतिका की पहचान गंगोत्री उर्फ गंगा जांगड़े, पिता हरीशचंद, ग्राम दादर, पोटिया चौक, दुर्ग के रूप में हुई। गंगोत्री 19/09/2025 की रात 9:45 बजे घर से खाना खाने के लिए निकली थीं और फिर लौटकर नहीं आईं।
हत्या की योजना और सुपारी किलिंग का खुलासा
जांच में पता चला कि गंगोत्री दो व्यक्तियों के संपर्क में थी, जिन्होंने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7-8 माह तक रकम ली। जब नौकरी नहीं लगी तो दबाव बढ़ाया गया।
आरोपी ने अपने साथी निर्भय जांगड़े को गंगोत्री की हत्या के लिए 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। योजना में हेमलता बंजारे भी शामिल थीं। आरोपियों ने वीडियो कॉल पर चर्चा कर हत्या की योजना बनाई।
19/09/2025 को गंगोत्री को ढाबा जाने के लिए राजी किया गया, वहां निर्भय और एक अन्य आरोपी ने उसे बेल्ट और चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतिका के चेहरे को पत्थर से कुचलकर विकृत कर दिया गया। जेवर और मोबाइल अलग कर छुपा दिए गए।
आरोपी गिरफ्तार, अन्य पर कार्यवाही जारी
दिनांक 25/09/2025 को पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किए:
1. निर्भय लक्ष्मी नारायण जांगड़े, 19 वर्ष, जालबांधा
2. जयदीप साहू, 19 वर्ष, कातुल बोर्ड दुर्ग
3. मनीष बंजारे, 19 वर्ष, आशा नगर दुर्ग
4. पवन कुमार सिंह, 18 वर्ष, कातुल बोर्ड भिलाई
5. हेमलता बंजारे, 38 वर्ष, कातुल बोर्ड भिलाई
6. विधि से संघर्षरत बालक