
सारंगढ़ 12 सितंबर 2025। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के धारासीव के एक स्कूल में उठापटक मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। दरअसल गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब स्कूल के भीतर शिक्षकों के बीच मारपीट हो गयी। घटना के बाद चीखते पुकारते छात्राएं कक्षा से भागने लगी। कक्षा के दौरान हो रही मारपीट को देखकर मौजूद बच्चे हैरान रह गये। पूरा मामला स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की। मारपीट में शामिल शिक्षक विनीत दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, शैक्षिक समन्वयक मनोज कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसी के साथ शिक्षकों के अनुशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। स्कूल समय का पालन नहीं करने पर शिक्षक मानेश पांडे और देवव्रत भीष्म को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कुल मिलाकर शैक्षिण समन्वयक सहित तीन शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि विद्यालय परिसर में इस तरह का व्यवहार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घटना बच्चों के सामने हुई है, जिससे उनकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ सकता है। आगे की जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद अभिभावकों में भी रोष है। उनका कहना है कि स्कूल वह जगह है जहां बच्चों को अनुशासन और संस्कार सिखाए जाते हैं, लेकिन अगर शिक्षक ही ऐसी हरकत करेंगे तो बच्चों पर गलत संदेश जाएगा।