
शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्राचार्य डॉ अनुपमा आस्थाना की अध्यक्षता में शिक्षक पालक की बैठक का आयोजन किया गया ।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति,अनुशासन और सर्वांगीण विकास को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच चर्चा करना था। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रो डॉ नागरत्ना गनवीर ने अपने अनुभव को साझा किया तथा विद्यार्थियों को समय का सही ढंग से सदुपयोग करते हुए समय सारणी बनाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।
प्रोनिवेदिता मुखर्जी ने छात्रों के व्यवहार एवं उनके प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों की क्षमताओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। पालक व विद्यार्थियों ने भी महाविद्यालय के संबंध में अपने-अपने विचार प्रकट किया और कई अभिभावकों ने महाविद्यालय द्वारा की जा रही शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की l प्रो. नूतन कुमार देवांगन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो लिनेंद्र कुमार वर्मा, प्रो शंभू प्रसाद निर्मलकर,डॉ पूजा पांडे, प्रो विनीता डॉ ममता, डॉ रितु श्रीवास्तव, प्रो सतीश कुमार गोटा प्रोफेसर वेद प्रकाश सिंह, प्रो रोशन व विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे।