
मुरादाबाद। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के काम के दबाव ने एक और मासूम जान ले ली। मुरादाबाद में शिक्षक सर्वेश सिंह ने रविवार देर रात आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उन्होंने 3 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और 2 मिनट 40 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वे फूट-फूटकर रोते हुए पत्नी से माफी मांगते दिखते हैं।
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
481 शब्दों के सुसाइड नोट में सर्वेश ने लिखा— “मैं पहली बार यह काम कर रहा था। दिन-रात मेहनत करने के बावजूद टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा था। मानसिक दबाव इतना बढ़ गया कि यह कदम उठाना पड़ा। मैं जीना चाहता हूं, पर क्या करूं।” उन्होंने अपनी चारों बेटियों का ख्याल रखने की अंतिम जिम्मेदारी परिवार को सौंपते हुए कहा कि आत्महत्या के लिए कोई और दोषी नहीं है, सिर्फ वे स्वयं।

पिछले पांच दिनों से थे परेशान
घरवालों के अनुसार, पिछले पांच दिनों से सर्वेश लगातार डरे और घबराए हुए थे। उन्हें अनहोनी का डर सता रहा था, जिसके चलते परिवार के लोग उनके साथ ही रहते थे, लेकिन वे बच नहीं सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ‘हैंगिंग’ बताया गया है। घटना के बाद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शिक्षकों का जमावड़ा लग गया। साथी शिक्षक उन्हें मेहनती और काम के प्रति बेहद गंभीर बताते हैं।
पत्नी ने लगाया धमकी देने का आरोप
इधर, चुनाव कार्यालय का कहना है कि सर्वेश ने बीएलओ ड्यूटी खुद की इच्छा से ली थी और वे 75% काम पूरा भी कर चुके थे। वहीं, पत्नी का आरोप है कि उन्हें ट्रेनिंग नहीं दी गई और काम न करने पर जेल की धमकी दी जा रही थी, जिससे वे तनाव में थे। पुलिस ने पत्र, सुसाइड नोट और वीडियो को अपने जांच दायरे में लिया है। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, बच्चों की पढ़ाई और पत्नी को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी देने की बात कही है।
