
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का वीडियो चर्चा में
मुंबई। टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 19 में अपनी जगह बनाने वाली तान्या मित्तल इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में पहुंचकर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा सवाल करती नजर आईं।
वीडियो में तान्या मित्तल कहती हैं –
“आज खूब नाम है, धन है, सारे सुख हैं। लेकिन कठिनाइयों को पार करते-करते पता ही नहीं चला कि मैं खुद को खो बैठी हूं। मैं दिखा तो रही हूं, लेकिन मैं खुश क्यों नहीं हूं महाराज जी?”
प्रेमानंद जी महाराज का जवाब
तान्या के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने जवाब देते हुए कहा –
“खुशी किसी वस्तु, भोग या व्यक्ति में नहीं है। अगर किसी व्यक्ति या वस्तु से खुशी मिल भी जाती है तो कुछ समय बाद मन नई चाह करने लगता है। मन का स्वभाव ही ऐसा है कि वह निरंतर खोज में रहता है। जब तक परम सुख नहीं मिलेगा, मन शांत नहीं होगा। परम सुख भगवान के नाम और चरणों में है।”
सोशल मीडिया पर चर्चा
यह वीडियो भक्ति प्रकाश नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है। नेटिज़न्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं और तान्या के सवालों को आम इंसानों की भावनाओं से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, प्रेमानंद महाराज का जवाब जीवन दर्शन की गहराई को दर्शाता है।
👉 इस वीडियो के वायरल होने के बाद तान्या मित्तल न केवल बिग बॉस 19 में बल्कि आध्यात्मिक चर्चाओं में भी लोगों का ध्यान खींच रही हैं।