साईंस कालेज, दुर्ग की स्वप्ना गुप्ता को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदत्त
दुर्ग।शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भूगर्भशास्त्र विभाग शोध केन्द्र की छात्रा कु. स्वप्ना गुप्ता को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा विज्ञान संकाय के भूगर्भशास्त्र विषय में उनके शोध कार्य हेतु पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी है। कु. स्वप्ना का पीएचडी हेतु शोध शीर्षक जियोलॉजिकल स्टडी ऑफ ए पार्ट ऑफ द कांगेर वेली रिजन बस्तर डिविजन छत्तीसगढ़ विध स्पेशल रिफरेंस टू ओरिजन एण्ड इवॉल्यूशन ऑफ कॉस्टॅ टोपोग्राफी था। कु. स्वप्ना ने अपना शोध कार्य साईंस कालेज, दुर्ग के भूगर्भशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। सह शोध निर्देशक के रूप में भूगर्भशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.डी. देशमुख थे। कु. स्वप्ना के शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल्स में प्रकाशित है। वर्तमान में कु. स्वप्ना गुप्ता शासकीय काकातीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर में अतिथि प्राध्यापक के रूप में पदस्थ है। कु. स्वप्ना की सफलता पर शोध केन्द्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह तथा शासकीय महाविद्यालय जगदलपुर के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।