दुर्ग में पूजा के नाम पर अंधविश्वास की ठगी: मां की बीमारी का डर दिखाकर व्यापारी से लाखों की ठगी

Spread the love

दुर्ग।
अंधविश्वास और बीमारी के भय का फायदा उठाकर ठगों ने दुर्ग के एक साइकिल व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने खुद को पूजा-पाठ और देवी साधना से जुड़ा बताते हुए पहले भरोसा जीता और फिर सोने के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर छावनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सदानी नगर सिंधी कॉलोनी, स्टेशन रोड दुर्ग का रहने वाला है और धमधा नाका क्षेत्र में संजय साइकिल स्टोर्स का संचालन करता है। करीब 15 दिन पहले दो अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान पर साइकिल देखने के बहाने पहुंचे। बातचीत के दौरान उन्होंने उसका मोबाइल नंबर लिया और बाद में संपर्क में बने रहे। एक आरोपी ने अपना नाम राजू बताया।
कुछ दिनों बाद आरोपी ने फोन कर पीड़ित को यह कहकर डराना शुरू किया कि उसकी मां की लगातार खराब सेहत किसी ऊपरी बाधा का परिणाम है। उसने दावा किया कि विशेष पूजा-पाठ और देवी आराधना से बीमारी पूरी तरह ठीक हो सकती है। लगातार कॉल कर आरोपी ने पीड़ित का विश्वास जीत लिया।
16 जनवरी 2026 को आरोपी ने पीड़ित को पावर हाउस फल मार्केट के पास बुलाया, जहां उसके साथ एक महिला भी मौजूद थी। दोनों ने देवी चढ़ावे के नाम पर एक नारियल और 1100 रुपए लिए। इसके बाद उन्होंने विधिवत पूजा के लिए मां के पहने हुए सोने के आभूषण और बड़ी रकम की मांग की।
20 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 2:30 बजे आरोपियों ने पीड़ित को पावर हाउस रेलवे स्टेशन, भिलाई के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर पीड़ित ने अपनी मां के चार सोने के कंगन (करीब 60 ग्राम, अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए) और 8 लाख 82 हजार 300 रुपए नकद आरोपियों को सौंप दिए। आरोपियों ने शाम को घर आकर पूजा करने की बात कही और वहां से चले गए।
इसके बाद न तो आरोपी पीड़ित के घर पहुंचे और न ही उनका मोबाइल चालू हुआ। काफी प्रयास के बाद जब संपर्क नहीं हो सका, तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। उसने परिजनों को जानकारी देने के बाद छावनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित आरोपियों को सामने आने पर पहचान सकता है। मोबाइल नंबर, कॉल डिटेल्स और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अंधविश्वास और झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?