

मुंबई। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में वरुण धवन-जान्हवी कपूर और रोहित सराफ-सान्या मल्होत्रा की जोड़ी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएगी। यह फिल्म 2 अक्टूबर, दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म के गाने बिजुरिया और पनवाड़ी पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और अब धमाकेदार ट्रेलर ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है। ट्रेलर में कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का शानदार तड़का देखने को मिलता है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
फिल्म में वरुण धवन सनी और जान्हवी कपूर तुलसी का किरदार निभा रही हैं, जबकि रोहित सराफ विक्रम और सान्या मल्होत्रा अनन्या के रोल में नजर आएंगी। कहानी में सनी-तुलसी और विक्रम-अनन्या के बीच रिश्तों के उतार-चढ़ाव, एक्स-रिलेशनशिप और प्यार के नए ट्विस्ट को बड़े ही मजेदार अंदाज में पेश किया गया है।
दर्शकों की उम्मीदें
वरुण की कॉमिक टाइमिंग और रोहित सराफ की दमदार एक्टिंग ट्रेलर में साफ झलक रही है। वहीं, जान्हवी और सान्या भी अपने किरदारों को बखूबी निभाती दिख रही हैं। हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी के चाहने वालों के लिए यह फिल्म एक एंटरटेनिंग पैकेज साबित हो सकती है।
रिलीज और बॉक्स ऑफिस उम्मीदें
फिल्म दशहरे और लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठा सकती है। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मूवी फैमिली एंटरटेनमेंट के तौर पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।