दुर्ग: शासकीय विश्वनाथ यादव तमस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भूगोल विभाग में दिनांक 24 मार्च 2025 को शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में विभाग के विद्यार्थियों के माता-पिता ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रीति बाला चंद्राकर द्वारा किया गया।सम्मेलन में चर्चा के मुख्य बिंदु:महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय और उपलब्धियां।विद्यार्थियों की अध्ययन सामग्री एवं उसकी गुणवत्ता पर चर्चा। भूगोल विभाग में अध्यापन प्रक्रिया की जानकारी।प्रायोगिक कार्य, आंतरिक मूल्यांकन और असाइनमेंट की कार्यप्रणाली।विद्यार्थियों के अनुभव और उनके विचार।अन्य शैक्षणिक और प्रशासनिक मुद्दे रहे। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति और व्यवहारिक ज्ञान को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत करना था, ताकि अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा से भलीभांति अवगत हो सकें।कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह की अनुमति एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. वंदना यादव द्वारा किया गया।इस अवसर पर भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री प्रशांत दुबे, डॉ. प्रीति बाला चंद्राकर, डॉ. कीर्ति पांडे, डॉ. वंदना यादव, डॉ. डोमन लाल एवं डॉ. ओम कुमारी वर्मा उपस्थित रहे।इस आयोजन से विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद बढ़ा और शिक्षा की गुणवत्ता को और प्रभावी बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए गए।


