
रायपुर। राजधानी रायपुर में खतरनाक स्टंटबाजी के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में युवा जानलेवा स्टंटबाजी करते हुये दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर रायपुर पुलिस को चुनौती देते हुये 15 अगस्त को स्टंटबाजी का बड़ा आयोजन करने का ऐलान किये हैं।
युवकों ने बकायदा इसका प्रोमों वीडियो गाने के साथ तैयार कर इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो 1ः53 मिनट का है। इस वीडियो में लिखा है कि 15 अगस्त कमिंग सून। वहीं दूसरे वीडियो में ‘मैं हूं डाॅन’ के साथ स्टोरी डालते हुये स्टंटबाज ने लिखा कि 15 को मिलों नया रायपुर की पब्लिक, खेलते हैं मौत का खेला…