लॉ स्टूडेंट से छेड़छाड़, सुपरवाइजर पर FIR दर्ज, आरोपी फरार

Spread the love

रायपुर 25 अगस्त 2025। नया रायपुर में लॉ की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है। दोनों आरोपी कॉल मी सर्विसेस (CMS) कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं और मंत्रालय व अन्य सरकारी भवनों में मेंटेनेंस का काम देखते हैं।रायपुर के राखी थाना क्षेत्र से यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, नया रायपुर में पढ़ाई कर रही एक लॉ स्टूडेंट ने आरोप लगाया है कि सत्यजीत राजपूत और अमित चंद्राकर नामक दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और रास्ता रोककर उसे धमकाया।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी युवकों ने न केवल उससे बदसलूकी की, बल्कि बड़े अधिकारियों से अपने संबंधों और रसूख का भय दिखाकर उसे चुप रहने के लिए दबाव भी बनाया।

आरोपी युवकों का बैकग्राउंड

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी युवक कॉल मी सर्विसेस (CMS) कंपनी में सुपरवाइजर हैं। यह कंपनी मंत्रालय समेत सभी प्रमुख सरकारी दफ्तरों और इमारतों में मेंटेनेंस का कार्य करती है। ऐसे में आरोपियों ने अपने पद और सरकारी दफ्तरों से जुड़े कामकाज का हवाला देकर छात्रा को धमकाया।

FIR दर्ज, आरोपी फरार

छात्रा की लिखित शिकायत के बाद राखी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, रास्ता रोककर धमकी देने और अन्य गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है। हालांकि, मामला दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपी युवक फरार बताए जा रहे हैं।पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

छात्रा ने साहस दिखाकर की शिकायत

अक्सर ऐसे मामलों में पीड़िताएं डर के कारण सामने नहीं आतीं, लेकिन इस छात्रा ने साहस दिखाते हुए पुलिस को पूरी घटना की लिखित जानकारी दी। पीड़िता का कहना है कि यदि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे आगे भी अन्य छात्राओं और महिलाओं को निशाना बना सकते हैं।

पुलिस की कार्रवाई जारी

राखी थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?