
भिलाई/दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता सत्र 2025-26 की शुरुआत मंगलवार को सेक्टर-9, भिलाई नगर फुटबॉल मैदान में हुई। आयोजन का दायित्व शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर पी.जी. स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग द्वारा निभाया जा रहा है। प्रतियोगिता 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है।
प्रथम दिवस के परिणाम
पहले दिन कुल चार मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया।
- पहला मैच:
रायपुर सेक्टर बनाम रायगढ़ सेक्टर
रायपुर सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। - दूसरा मैच:
राजनांदगांव सेक्टर बनाम दक्षिण बस्तर सेक्टर
राजनांदगांव सेक्टर ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए 2-0 से विजय प्राप्त की। - तीसरा मैच:
कोरबा सेक्टर बनाम जांजगीर-चांपा सेक्टर
कोरबा सेक्टर ने मजबूत खेल दिखाते हुए 4-0 से जीत हासिल की। - चौथा/अंतिम मैच:
दुर्ग सेक्टर बनाम बलौदाबाजार सेक्टर
दिन का सबसे एकतरफा मुकाबला रहा, जिसमें दुर्ग सेक्टर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10-0 की बेहद बड़ी जीत दर्ज की।
उद्घाटन समारोह
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एन. झा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी डॉ. नरेशधर दीवान, डॉ. रमेश त्रिपाठी, डॉ. यशवंत देशमुख, डॉ. मुन्ना लाल नंदेश्वर
श्री मनीष टोप्पो, डॉ. लोकेश्वर ठाकुर, श्री दुर्गाप्रसाद जंघेल, श्री मायंक डीन, श्री जयंत वर्मा, श्री दीपक कुमार, श्री निखिल जामुलकर, श्री जावेद कुरैशी
वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी रहीम जिलानी, विजय सर, भारत बिस्ट
सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी डॉ. हसन सर
महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी श्री लक्ष्मेन्द्र कुलदीप
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के सफल आयोजन के साथ खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में आगामी मुकाबलों को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।



