
रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य स्तरीय रोजगार मेला आगामी 9 और 10 अक्टूबर को रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में 33 से अधिक निजी (प्राइवेट) कंपनियां शामिल होंगी और कुल 6605 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पोर्टल पर करना होगा पंजीयन
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार विभाग के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/LandingSite/SRMList.aspx पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। केवल वही उम्मीदवार मेले में भाग ले सकेंगे, जिन्होंने पोर्टल पर आवेदन किया होगा।
दस्तावेज साथ लाना जरूरी
अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथि पर स्थल पर उपस्थित होना होगा। इसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो), पासपोर्ट साइज फोटो और जिले का रोजगार कार्यालय द्वारा जारी आईडी पास साथ लाना अनिवार्य रहेगा।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
रोजगार विभाग का कहना है कि यह मेला प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का बड़ा अवसर है। अभ्यर्थी अपनी योग्यता और कौशल के अनुसार कंपनियों में चयनित हो सकते हैं। विभाग ने अधिक से अधिक युवाओं से पोर्टल पर पंजीयन कर रोजगार मेले का लाभ उठाने की अपील की है।