कर्मचारी चयन आयोग(SCC) ने जारी किया रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर: इस बार होंगी 20 परीक्षाएं

Spread the love

कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर: इस बार होंगी 20 परीक्षाएं

नई दिल्ली, मई 2025 — कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2025–26 के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस नए कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष आयोग कुल 20 महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन करेगा, जिसका उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाना है।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं जून से शुरू होंगी। सबसे पहले चयन पोस्ट की अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद सीएचएसएल (CHSL), एमटीएस (MTS), जूनियर इंजीनियर (JE), दिल्ली पुलिस कांस्टेबल, सीजीएल (CGL) आदि परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

चयन पोस्ट की अधिसूचना सबसे पहले जारी होगी। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना जुलाई में प्रकाशित की जाएगी। वहीं, एमटीएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई है।

इसके अलावा आयोग ने यह भी घोषणा की है कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टीयर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक SSC वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट देखते रहें।

संशोधित कैलेंडर लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है जिससे उन्हें परीक्षा की तैयारी में बेहतर योजना बनाने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?