
रायपुर। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा का यह हाल है। कल तक मरीज कर्मचारियों की हड़ताल से परेशान रहे। और आज हड़ताल से वापसी के बाद मेडिकल स्टाफ ऐसी हरकत पर उतर आए हैं। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में पूरे छत्तीसगढ़ से मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं। जहां कहा जाता है कि पानी तक पीने के लिए समय नहीं मिलता है।
सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो अलग ही दृश्य पैदा कर रहा है। यह इस कर्मचारी की लापरवाही कहें या मरीजों को नजरअंदाज करना। यह नर्स खुलेआम कंप्यूटर पर बावनपत्ती का गेम खेल रही है। मेकाहारा के वार्ड 8 की यह नर्स सीएमओ, डीन, अधीक्षक से बेखोफ है। क्या करें ये वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी भी तो राउंड पर एक ही बार निकलते हैं। उसके बाद सब फ्री। होते रहे मरीज और उनके परिजनत्रस्त और नर्स अपने धुन में मस्त।
शासकीय कार्यालयों में नेटवर्किंग के ज़रिये सभी प्रकार के यूट्यूब चैनल सोशल साइट के चैनल और गैर ज़रूरी चैनलों को ब्लॉक किया जाता है इसके उपरांत थी कर्मचारियों को कंप्यूटर में कार्य करने की अनुमति होती है मेकाहरा जैसे महत्वपूर्ण जनता के लिए हॉस्पिटल की जगह इस तरह की लापरवाही जनता के साथ सीधा विश्वासघात है सरकार का पैसा व्यर्थ जारहा है जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है ऐसे कर्मचारियों चाय डॉक्टरों नर्सों यह वार्ड ब्वाय हो अस्पताल में लापरवाही बरतने के आरोप लगते ही तत्काल सस्पेंड करके नौकरी से बाहर किया जाना चाहिए सबसे ज़रूरी यह आवश्यक सेवा स्वास्थ्य सेवा है ऐसे में जनता के पैसे से खिलवाड़ सरकार को बर्दाश्त और विभाग को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए तत्काल ऐसे कर्मचारी को सस्पेंड करके नौकरी से बाहर करना मैंहकारा जैसे महत्वपूर्ण हॉस्पिटल में लापरवाही की हद हो गई।