लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमगला में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 19 वर्षीय बेटे ने बाइक चलाने से रोकने पर अपने पिता की बांस के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिया ह

अंबिकापुर 15 सितंबर 2025। पिता बाइक चलाने नहीं देते, इसी गुस्से में बेटे ने पिता को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। पूरी घटना अंबिकापुर के लखनपुर की है, जहां पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमगला में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। बाइक चलाने नहीं देने पर नाराज बेटे ने अपने ही पिता की बांस के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना 14 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही ह
थाना लखनपुर पुलिस के अनुसार, ग्राम जमगला के सरपंच नागेंद्र प्रताप सिंह ने 15 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मृतक रकसूदन वैष्णव के भतीजे त्रिभुवन ने उन्हें सूचना दी कि रोशन वैष्णव (19 वर्ष) ने अपने पिता को बांस के डंडे से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रोशन वैष्णव का अपने पिता से लंबे समय से विवाद चल रहा था। पिता रकसूदन वैष्णव उसे मोटरसाइकिल चलाने की अनुमति नहीं देते थे। घटना के दिन भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आए रोशन ने घर में रखा बांस का डंडा उठाया और अपने पिता पर लगातार 3-4 वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को तलाश कर हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 215/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
घटना की जांच के दौरान एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। मौके का मर्ग पंचनामा तैयार किया गया और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत सिन्हा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।