
सूरजपुर 18 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी को ससुराल से विदा कराने आए दामाद की ससुराल वालों ने ही जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दामाद को सास, ससुर, पत्नी और साली ने मिलकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट के दौरान दामाद किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा। मामला सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़का पारा इलाके का है।
पत्नी को लिवाने आया था दामाद
मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पत्नी को ससुराल से विदा कराने सूरजपुर के बड़का पारा इलाके में गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी और उनके परिजनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी के साथ-साथ सास, ससुर और साली भी युवक पर टूट पड़े। गुस्साए परिजनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।
दामाद बड़ी मुश्किल से बचा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दामाद को परिवार वालों ने घर के आंगन में ही बुरी तरह से पीटा। मारपीट इतनी ज्यादा हो गई कि युवक ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह परिजन मिलकर युवक पर हमला कर रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इसे पारिवारिक विवाद का मामला मान रहे हैं तो कई लोग महिला पक्ष के हिंसक रवैये की आलोचना कर रहे हैं।
थाने में शिकायत दर्ज
घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।